
इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया स्कोर एक समय पर 25 रनों पर तीन विकेट था।
इसके बाद युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और मजबूत स्कोर की ओर कदम बढ़ाए। युवी के बल्ले से छह साल बाद वनडे सेंचुरी निकली तो मिस्टर कूल धौनी ने भी कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
इन दोनों ने मिलकर साझेदारी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया इसके अलावा निजी रिकॉर्ड्स भी सुधारे। युवी और धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी चौथे विकेट की पार्टनरशिप का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

Leave a comment