2nd ODI: इंग्लैंड के उप कप्तान बटलर ने कहा-भारत में सीखी क्रिकेट की बारीकियां

2nd ODI: इंग्लैंड के उप कप्तान बटलर ने कहा-भारत में सीखी क्रिकेट की बारीकियां

इंग्लैंड के उप कप्तान जोस बटलर का कहना है कि उनके लिए आईपीएल में खेलना बहुत फायदेमंद रहा है। बटलर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में मुंबई इंडियन्स के साथ समय बिताने से वह बेहतर क्रिकेटर बने हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे के एक दिन पहले उन्होंने यह बात कही है। बटलर ने कहा, आईपीएल क्रिकेट के लिहाज से मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैंने इससे न केवल टी20 की बारिकियों को समझा बल्कि खुद के बारे में, क्रिकेट के सभी प्रारूपों के बारे में और शीर्ष क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होता है इस बारे में काफी कुछ सीखा। एक क्रिकेटर के रूप में मेरे लिये यह सबसे बढ़िया अनुभव था। 

बटलर ने कहा, दूसरे लोग कैसा महसूस करेंगे मैं नहीं जानता। मैं इसके बारे में अच्छी बातें ही कर सकता हूं। इसलिए मेरा मानना है कि इंग्लैंड के अधिक-से-अधिक खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे और यहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव हासिल करेंगे। 

आज कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेला जाना है। पुणे में खेले गए पहले वनडे में भारत के सामने 351 रन का लक्ष्य था लेकिन कोहली के 122 और जाधव की 120 रन की पारी और अखिरी पलों में हार्दिक पंड्या के 40 रन की मदद से भारत यह मैच तीन विकेट से जीतने में सफल रहा। बाराबती स्टेडियम पर भारत का रिकार्ड अच्छा रहा है, यहां 15 वनडे में से भारत ने 11 जीते हैं। 

Leave a comment