
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे गुरुवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। 15 जनवरी को पुणे वनडे के बाद अगले दिन ही टीम इंडिया को कटक पहुंचना था, लेकिन होटल में कमरे नहीं होने के चक्कर में उन्हें कुछ दिन और पुणे में ही रुकना पड़ा। बुधवार की दोपहर टीम इंडिया कटक पहुंची और होटल में उनका शानदार स्वागत हुआ।
टीम इंडिया को जिस होटल में रुकना था, उसमें शादी के चक्कर में ज्यादातर कमरे पहले से ही बुक थे। इसी के चलते टीम इंडिया ने पुणे में ही रुककर दूसरे वनडे के लिए प्रैक्टिस की। सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया जब बुधवार को होटल पहुंची तो उनका शानदार स्वागत किया।

Leave a comment