IPL में खेलने को बेताब इंग्लैंड का यह विस्फोटक ऑलराउंडर

IPL में खेलने को बेताब इंग्लैंड का यह विस्फोटक ऑलराउंडर

पुणे : इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की इच्छा जताई है। इसी के चलते स्टोक्स ने खुद को बेंगलुरू में 4 फरवरी को होने वाली आईपीएल की खिलाडि़यों की नीलामी में पेश किया है। 

स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहले वन-डे की पूर्वसंध्या पर कहा कि आईपीएल में खेलना उनके और कई ‍इंग्लिश खिलाडि़यों के लिए अच्छा अनुभव रहेगा। उन्होंने कहा, मैं आईपीएल में खेलने को बेताब हूं, इसी के चलते मैंने अपना नाम नीलामी के लिए दिया है। दुनिया के विभिन्न कोनों में अलग-अलग टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव हासिल करना अच्छी बात है, लेकिन इंग्लिश क्रिकेटर्स के लिए यह बहुत मुश्किल रहता है। 

इंग्लैंड के क्रिकेट कार्यक्रम के साथ टकराव के चलते इस बार कई इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल से दूर रहने वाले हैं, लेकिन स्टोक्स इस टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। 

यदि आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा तो डरहम के इस खिलाड़ी को दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों के साथ भिड़ने का मौका मिलेगा। शीर्ष कोचेस के मार्गदर्शन से सफेद गेंद के साथ उन्हें अपने खेल में सुधार करते आएगा। 

इंग्लैंड के जोस बटलर को मुंबई इंडियंस और सैम बिलिंग्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिटेन किया है। क्रिकेटर्स की नीलामी में स्टोक्स के अलावा जेसन रॉय और इयोन मॉर्गन के शामिल होने की उम्मीद है। 

आईपीएल अप्रैल-मई में आयोजित किया जाता है। इस दौरान इंग्लैंड को 5 मई से आयरलैंड के खिलाफ दो वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी वन-डे सीरीज 24 मई से होगी। इसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ आईपीएल टीमों को पूरे समय के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

Leave a comment