भारत-इंग्लैंड सीरीज को कोई खतरा नहीं, BCCI सीईओ को पूरे अधिकार

भारत-इंग्लैंड सीरीज को कोई खतरा नहीं, BCCI सीईओ को पूरे अधिकार

मुंबई : जस्टिस लोढ़ा समिति ने आश्वस्त किया कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज को कोई खतरा नहीं है और यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही होगी। 

तीन सदस्यीय लोढ़ा समिति की बुधवार को हुई बैठक के बाद यह आश्वसन दिया गया। समिति ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी को बोर्ड की गतिविधियां संचालित करने के लिए अधिकृत करते हुए फ्री-हैंड प्रदान किया है। उनके अनुसार क्रिकेटर्स को नुकसान नहीं होगा और भारत-इंग्लैंड सीमित ओवरों की सीरीज पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमानुसार होगी। 

यह पूछे जाने पर कि कुछ पूर्व पदाधिकारी भारत-इंग्लैंड सीरीज में बाधा डालने और राज्य एसोसिएशनों को मैचों की मेजबानी से रोकने का प्रयास कर रहे हैं, जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि इस तरह के प्रयासों को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।

Leave a comment