रोनाल्डो बने फीफा प्लेयर ऑफ़ द ईयर, मेस्सी समारोह में नहीं पहुंचे

रोनाल्डो बने फीफा प्लेयर ऑफ़ द ईयर, मेस्सी समारोह में नहीं पहुंचे

ज्यूरिख़: ज्यूरिख़ में आयोजित फीफा फ़ुटबॉल अवॉर्ड्स में क्रिस्चियानो रोनाल्डो साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनें. उन्होंने ये अवॉर्ड चौथी बार जीता है। स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख शहर में फीफा फ़ुटबॉल अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ और ये शाम फ़ुटबॉल जगत के सितारों से सज गई. इस शाम का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीता पुर्तगाल के कप्तान और रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्चियानों रोनाल्डो ने लियोनेल मेसी और एंटॉइन ग्रीज़मैन को हराकर साल 2016 के फीफा  बेस्ट प्लेयर बनें।

अवार्ड मिलने पर रोनाल्डो ने कहा, शानदार, बेहद शानदार. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद थी. मुझे भरोसा था कि कि मैं ही ये अवॉर्ड जीतूंगा. ये शानदार है. आपको पता है कि जब आपने पूरे साल कड़ी मेहनत की है और आपने उसके लिए अलग-अलग अवॉर्ड्स जीते हैं तो ये एक शानदार एहसास है।

रोनाल्डो के लिए ये साल 2016 का दूसरा टॉप अवॉर्ड साबित हुआ. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में बैलन डि ओर सम्मान जीता था. गौरतलब है कि ये अवॉर्ड वोटिंग के ज़रिये चुना गया जिसमें रोनाल्डो कोकरीब 35 फ़ीसदी और मेस्सी को करीब 26 फ़ीसदी प्वॉइंट्स मिले. रोनाल्डो ने साल 2016 में 57 मैचों में 55 गोल किए और 16 गोल करने में उन्होंने मदद की।

पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्चियानो रोनाल्डो ने कहा, ये शायद मेरा सबसे अच्छा साल रहा..मुझे इसमें अपनी राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल के लिए जीती ट्रॉफ़ी भी शामिल करनी होगी..मुझे नहीं भूलना होगा रियाल मैड्रिड के लिए जो हमने चैंपियन्स लीग खिताब जीता. क्लब वर्ल्ड कप जिसके साथ हमने साल को खत्म किया. मैं बेहद, बेहद खुश हूं. मैंने बहुत ट्रॉफ़ियां जीतीं, संयुक्त और व्यक्तिगत तौर पर मुझे गर्व है।

इस शाम का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड क्लॉडियो रैनियेरी ने जीता.वो 2016 के फीफा के बेस्ट मैनेजर चुने गए. डिएगो मैराडोना ने रैनियेरी को लेस्टर सिटी को पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग टाइटल जितवाने पर बेस्ट मैनेजर का अवॉर्ड सौंपा. उन्होंने रियाल मैड्रिड के ज़िनेदिन ज़िदान को पीछे छोड़ा।

Leave a comment