कोहली के बाद यह विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विलियम्सन दूसरे खिलाड़ी

कोहली के बाद यह विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विलियम्सन दूसरे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अब भारत के विराट कोहली के बाद आईसीसी रैंकिंग्स में तीनों प्रारूपों में टॉप 5 में पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने।

विलियम्सन ने आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर पहुंचने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सफाया किया और इसी दौरान कप्तान विलियम्सन ने यह उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने इस सीरीज में कुल 145 रन बनाए वे रैंकिंग्स में दो स्थानों की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंचे। विलियम्सन इससे पहले टेस्ट व वन-डे रैंकिंग्स में टॉप 5 में थे। वे टेस्ट में चौथे तथा वन-डे में पांचवें क्रम पर थे।

भारत के विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग्स में तीनों प्रारूपों में टॉप 5 में पहुंचने में सफलता प्राप्त की थी। वे टी20 प्रारूप में नंबर वन, वन-डे में दूसरे क्रम पर और टेस्ट रैंकिंग में दूसरे क्रम पर काबिज है।

Leave a comment