बोपन्ना-जीवन ने चेन्नई ओपन टेनिस का युगल खिताब जीता

बोपन्ना-जीवन ने चेन्नई ओपन टेनिस का युगल खिताब जीता

चेन्नई: सिर्फ दूसरी बार जोड़ीदार बनाकर खेल रहे रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियान ने रविवार को ऑल इंडियन फाइनल में हमवतन दिविज शरण और पूरव राजा को हराकर चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल का खिताब जीत लिया।

दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना और जीवन ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिविज और राजा को सिर्फ 65 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया. बोपन्ना और जीवन का यह जोड़ी के रूप में पहला खिताब है और इन्होंने दिविज और राजा को तीसरा खिताब जीतने से वंचित किया।

2011 में लिएंडर पेस और महेश भूपति की स्टार जोड़ी के खिताब जीतने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय जोड़ी ने चेन्नई ओपन का खिताब जीता. पेस और भूपति ने चेन्नई ओपन में पांच बार खिताब जीता है।

बोपन्ना के करियर का यह 15वां और जून, 2015 के बाद पहला खिताब है. बोपन्ना ने पिछली बार फ्लोरिन मर्जिया के साथ मिलकर स्टुटगार्ट ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद इस भारतीय खिलाड़ी को सिडनी और मैड्रिड में शिकस्त का सामना करना पड़ा. एटीपी विश्व टूर स्तर पर जीवन का यह पहला खिताब है।

Leave a comment