
मुंबई: बीसीसीआई के सिलेक्टर्स द्वारा शुक्रवार को विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे और टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की प्रबल संभावना है। इसी के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होगी।
महेंद्रसिंह धोनी ने बुधवार को अचानक वन-डे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़कर सबको चौंकाया था। धोनी की जगह विराट का चुना जाना तय है, लेकिन कई प्रमुख खिलाडि़यों के चोटिल होने के कारण सिलेक्टर्स काम मुश्किल होगा। भारत-इंग्लैंड तीन वन-डे मैचों की सीरीज 15 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद इनके बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।
ओपनर्स की समस्या: मुंबई के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। इसके चलते यदि शिखर धवन को फिट घोषित किया तो वे केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। चोटिल रहाणे की जगह चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करूण नायर को मौका मिलने की उम्मीद है। मनीष पांडे और केदार जाधव के वन-डे टीम में जगह बरकरार रखने की उम्मीद है। इसी प्रकार मनदीप सिंह को भी मौका मिलने की उम्मीद है।
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इस सीरीज में खेल पाना संदिग्ध है, क्योंकि वे चोट के चलते रणजी ट्रॉफी मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। जयंत यादव भी हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्याे भी यदि फिट होंगे तो उन्हें मौका मिलेगा। महेंद्रसिंह धोनी भले ही कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन वे खिलाड़ी के रूप में खेलने हेतु उपलब्ध है। अक्षर पटेल चोटिल है जिसके चलते रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा। अमित मिश्रा टीम में शामिल होंगे। मोहम्मद शमी और धवल कुलकर्णी के चोटिल होने की वजह से ईशांत शर्मा को वापस मौका मिलने की उम्मीद है। वे जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव का साथ देंगे।
संभावित टीम : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), करूण नायर, केदार जाधव, मनीष पांडे, मनदीप सिंह, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्याे/दीपक हूडा/युवराजसिंह, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, रिषभ पंत/शाहबाज नदीम।
Leave a comment