अनिल कुंबले उतरे भोरमदेव के जंगल में वाल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने

अनिल कुंबले उतरे भोरमदेव के जंगल में वाल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने

कवर्धा :यहां का जंगल काफी खूबसूरत है, पहाड़ों के बीच से कटे रास्ते जंगल की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं। अभ्यारण्य में अपार संभावनाएं हैं। मुझे तो ट्रैकिंग पर बहुत मजा आया। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले को कवर्धा का भोरमदेव अभ्यारण्य खूब भाया। कुंबले ने जंगल सफारी के इस सफर का जमकर आनंद लिया।

इस दौरान वे रास्तेभर खुद फोटोग्राफी भी करते नजर आए। उन्होंने भोरमदेव अभ्यारण्य में खुली जिप्सी से कुल 25 किलोमीटर का सफर तय किया। बता दें कि श्री कुंबले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं।

दो दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भोरमदेव अभ्यारण्य में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। उनके साथ सांसद अभिषेक सिंह और स्थानीय विधायक अशोक साहू भी मौजूद थे। दोपहर 12.15 बजे कवर्धा के राजानवागांव पहुंचे श्री कुंबले ने यहां स्कूली बच्चों से मुलाकात की।

इसके बाद वे भोरमदेव, बंजारी के रास्ते चिल्फी होते हुए सरोधा दादर पहुंचे। सरोधादादर में कुंबले और श्री सिंह ने कुछ देर आराम किया। दोपहर के भोजन पश्चात सभी यहां से चिल्फी, झलमला होते हुए जामुनपानी पहुंचे। जामुनपानी चेकपोस्ट पर पहले से ही खुली जिप्सी तैयार थी, जिसमें सवार होकर सभी अभ्यारण्य की सैर के लिए रवाना हुए।

जामुनपानी चेकपोस्ट से अनिल कुंबले और अभिषेक सिंह एक नंबर जिप्सी पर सवार होकर महाराजपुर ट्रैक पर निकले। करीब 8 किलोमीटर के इस ट्रैक पर सभी को हिरण के झुंड का दीदार हुआ। इस ट्रैक पर भ्रमण के पश्चात वे प्रतापपुर गेट से दोबारा कोर एरिया में पहुंचे। इस कोर एरिया में बायसन के झुंड नजर आए।

झुंड से दूर काफी देर तक गाड़ी रोककर कुंबले और अन्य अतिथियों ने बायसन की फोटोग्राफी की। प्रतापपुर कोर एरिया में सभी अतिथियों ने करीब 10 किलोमीटर के ट्रैक पर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। इसके पश्चात वे मुडवाही पहुंचे, जहां चाय, नाश्ता की व्यवस्था की गई थी। यहां से वे चेकपोस्ट से वापस जामुनपानी लौट गए।

Leave a comment