
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने सिडनी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल कर ली। तीसरे टेस्ट के पहले दिन दोनों ने रिकॉर्ड शतकीय पारियां खेली और मिलकर भी एक कमाल किया। वॉर्नर 113 रन बनाकर आउट हुए जबकि रेनशॉ 167 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
यह 2002 के बाद पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर किसी टेस्ट की एक पारी में एक साथ शतक लगाया हो। 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हैडन ने शतक जमाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन रेनशॉ और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की भागीदारी की। वॉर्नर ने लंच के पहले शतक लगाया और वे किसी टेस्ट के पहले दिन लंच के पूर्व शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। रेनशॉ ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।

Leave a comment