
मोहाली : चेतेश्वर पुजारा ने आज कहा कि हालांकि इंग्लैंड ने कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी साझेदारी के दौरान नकारात्मक लाइन में गेंदबाजी की लेकिन भारतीय टीम ने शानदार जज्बा दिखाया और यहां तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 75 से 100 रन की बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।
पुजारा और कोहली ने 25.2 ओवर में 75 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद के सत्र में इंग्लैंड ने काफी बाहर गेंदबाजी की जिससे दोनों जोडीदारों ने काफी गेंदों को छोड़ दिया। भारत ने स्टंप तक छह विकेट पर 271 रन बनाये, इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गयी थी।
पुजारा ने कहा, मुझे लगता है कि हम जूझे नहीं लेकिन इंग्लैंड ने जिस लाइन में गेंदबाजी की थी, वह थोड़ी नकारात्मक थी। लेकिन मुझे अब भी लगता है कि हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे हमारा जज्बा दिखता है. हमें गेंदें आफ स्टंप के बाहर फेंकी जा रही थी और हमने भागीदारी भी बनायी जो टीम के लिये अहम थी।

Leave a comment