खिलाड़ियों पर भी नोटबंदी की मार, BCCI जारी कर सकती है कैश कार्ड

खिलाड़ियों पर भी नोटबंदी की मार, BCCI जारी कर सकती है कैश कार्ड

500 और 1000 रुपए के नोट कानूनी रूप से बंद होने से क्रिकेटर्स के लिए परेशानी बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ अधिकारियों की जगह सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कैश कार्ड जारी करने पर विचार कर रहा है।

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, हम अपने टीम के लिए इसकी योजना बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को कार्ड जारी किए जाएं। हम पहले ही कुछ अधिकारियों को यह जारी कर चुके हैं और इसका विस्तार करना चाहते हैं। 

बीसीसीआई इसके अलावा कोषाध्यक्षों के लिए दो दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन कर रहा है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विभिन्न मुददों की जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार जल्द ही जीएसटी को लागू करने वाली है।

Leave a comment