
हांगकांग : भारतीय शटलर पीवी सिंधु का हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में जीत का दौर जारी है। सिंधु ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु ने सिंगापुर की शाउयू लियांग को 21-17, 21-23, 21-18 से हराया।
सिंधु के लिए यह जीत आसान नहीं रही। तीन गेम तक चले मुकाबले में उन्होंने पहला गेम संघर्ष के साथ जीता। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबर की टक्कर रही, पर लियांग 23-21 से इसे अपने नाम करने में कामयाब रहीं। तीसरा सेट भी किसी लिहाज से कम नहीं था, पर सिंधु ने इसे जीत कर अपने देशवासियों की उम्मीदों को जिंदा रखा।
दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी लियांग ने पहले गेम में दो अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद सिंधु ने अच्छी वापसी की और 15-11 से लीड ले ली। सिंधु ने लगातार बढ़त बनाते हुए पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में लियांग एक समय पर 13-17 से पीछे थीं लेकिन उन्होंने 18-18 से बराबरी की। दोनों के बीच लंबी रैलियां हुईं। अंत में लियांग ने 23-21 से गेम अपने नाम किया। आखिरी गेम में सिंधु ने अक्रामक खेल दिखाया। एक बार 7-14 से पीछे चल रही सिंधु ने लगातार 7 अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला भारत की साइना नेहवाल और हांगकांग की चेंग यी के बीच होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा। इस समय दुनिया की नौवें नंबर की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने पांच दिन पहले ही चाइना ओपन जीतकर अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता है।
Leave a comment