इस भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

 इस भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

वलसाड़ (गुजरात)। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल को बुधवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में लंच के पहले सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में मौजूद सभी लोग उस समय सन्न रह गए जब गेंद सिर पर टकराने के बाद तन्मय मैदान में गिर पड़े। स्पिनर मेहंदी हसन की गेंद पर बल्लेबाज मनोज सिंह ने जबर्दस्त पुल किया और गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे तन्मय के हेलमेट पर टकराई। तन्मय ने कैच लपकने की कोशिश भी की,लेकिन गेंद लगने की वजह से वे जमीन पर गिर पड़े।

गेंद लगने के बाद तन्मय होश में तो थे, लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे थे। इसके बाद तन्मय को स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। शुरूआती जांच करने के बाद मेडिकल स्टाफ ने उनके सिर का स्कैन कराने की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

मैदान पर हुई इस घटना ने रमन लांबा के साथ हुए हादसे की याद दिला दी। आपको बता दें कि रमन लांबा को भी मैदान पर फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लग गई थी। जिसके बाद रमन लांबा की मौत हो गई थी। इसके अलावा 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज के सिर पर बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर लगने से मौत हो गई थी।

Leave a comment