टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने जीत लिया कप्तान विराट कोहली का दिल!

टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने जीत लिया कप्तान विराट कोहली का दिल!

विशाखापटनम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली 246 रन की जीत में अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. कोहली ने खासतौर से मैच में 15 विकेट लेने वाले अपने स्पिनरों को जीत का श्रेय दिया।

गौरतलब है कि विशाखापटनम टेस्ट में आर अश्विन ने मैच में 8, जयंत यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए, लेकिन इनमें से अगर कोहली को किसी ने प्रभावित किया, तो वह हैं पहला ही टेस्ट खेलने वाले स्पिनर जयंत यादव. कोहली न केवल जयंत की गेंदबाजी के कायल नजर आए बल्कि उनके एटिट्यूड की भी जमकर सराहना की. आइए जानते हैं विराट कोहली ने जयंत यादव के बारे में और क्या कहा।

विराट कोहली ने कहा कि किसी भी मैच में जीत पूरी टीम के प्रयास से ही मिलती है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में चीजें टीम इंडिया के पक्ष होने से ही जीत हासिल हुई है. गौरतलब है कि राजकोट में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम चयन और उनकी कप्तानी को लेकर कुछ सवाल उठे थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनके लिए जीत दर्ज करना आवश्यक था।

कप्तान विराट कोहली ने राजकोट में आलोचना के बाद विशाखापटनम टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव, वहीं ओपनर गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया था. जयंत के टीम में लेने पर कुछ विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान का दिल जीत लिया. कोहली ने इसे मैच के बाद बातचीत में अभिव्यक्त भी किया।

जयंत, हमारे लिए उपलब्धि

विराट कोहली ने टीम की जीत के बाद कहा, हमारे लिए उन 5 गेंदबाजों को खिलाना सही रहा, जो विकेट झटक सकते हैं।इस टेस्ट में जो चीज सबसे अधिक सकारात्मक रही है, वह है तेज गेंदबाजों के गेंदबाजी करने का तरीका. दूसरी ओर स्पिनर जयंत यादव का डेब्यू भी एक उपलब्धि रही।

मैन ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने जयंत यादव को खिलाने के बारे में कहा कि उसने न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दिया, जो बहुमूल्य रहा। गौरतलब है कि जयंत ने पहली पारी में एक विकेट लिया और 35 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए और 27 रन बनाए।

Leave a comment