
एडिलेड : सीरीज गंवा चुके ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में रिकॉर्ड 6 बदलाव किए। 32 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव के रिकॉर्ड की बराबरी की गई।
होबार्ट में दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम के कोच डैरेन लीमैन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने टीम में जबर्दस्त बदलाव की बात कही थी। सिलेक्शन कमेटी ने तीसरे मैच के लिए टीम में चार नए चेहरों मैथ्यू रेनशॉ, पीटर हैंड्सैकॉम्ब, निक मेडिन्सन और चाड सेयर्स को शामिल किया। इनके अलावा विकेटकीपर मैथ्यू वेड और तेज गेंदबाज जेक्सन बर्ड की टीम में वापसी हुई।
दूसरे टेस्ट मैच में खेले सिर्फ 6 खिलाड़ी ही अपना स्थान सुरक्षित रख पाए। इन क्रिकेटर्स में कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और स्पिनर नाथन लियोन शामिल है। पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स, एडम वोग्स, कालम फर्ग्यूसन, विकेटकीपर पीटर नेव्हिल और जो मैनी को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में 1984 के बाद रिकॉर्ड 6 बदलाव किए गए हैं। चयन समिति के अंतरिम प्रमुख ट्रेवर होंस ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि विकेटकीपर वेड 2013 के भारत दौरे के बाद टीम में वापसी करेंगे।
टीम: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, उस्मा्न ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, निक मेडिन्सन, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, नाथन लियोन, जेक्सन बर्ड, चाड सेयर्स।
Leave a comment