चाइना ओपन : बिंगजियाओ को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

चाइना ओपन : बिंगजियाओ को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में सिलवर मेडल जीतने वाली भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को चाइना ओपन में अपने जीत के सफर को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची और कोरिया की सुंग जी ह्यून के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 10 एचई बिंगजियाओ को 22-20, 21-10 से हरा दिया। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच बिंगजियाओ का पलड़ा भारी था जिन्होंने सिंधु को 2 के मुक़ाबले 4 मैचों में शिकस्त दी थी। सिंधु ने बिंगजियाओ के ख़िलाफ़ तीसरी जीत हासिल की है।

दूसरे  की बेईवान झांग कोदौर में अमेरिका हराया था

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने दूसरे दौर में अमेरिका की बेईवान झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से मात दी थी। उन्होंने थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक को 22-20, 21-15 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

Leave a comment