
फूझो (चीन) : भारत की शीर्ष बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की जीत के साथ वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। 7 लाख डॉलर की इनामी राशि वाली चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की पहले दौर में जीत मिली है। उन्होंने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 के अंतर से केवल 34 मिनट में आसानी से मात दे दी। अब उनका अगला मुकाबला अमेरिका की बीवेन जांग से होगा।
चोट की वजह से तीन महीने बाद कोर्ट पर लौटी साइना को थाईलैंड की खिलाड़ी पोर्नतिप बुरानाप्रार्सेतसुक से पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। पोर्नतिप ने साइना को करीब एक घंटे तक चले मैच में 16-21, 21-19, 14-21 से हराया। इससे पहले साइना उन्हें नौ बार हरा चुकी हैं। साइना अगले हफ्ते हांगकांग सुपर सीरीज में खेलेंगी।
पुरुषों के वर्ग में अजय जयराम और एचएस प्रणय दोनों अपने-अपने शुरुआती मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

Leave a comment