
होबार्ट : काइल एबॉट (6 विकेट) और कगिसो रबाडा (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 80 रनों से हरा दिया। पहली पारी में 241 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 161 पर सिमट गई। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। तीसरा और औपचारिक डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में 24 नवंबर से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सुबह दूसरी पारी में 121/2 से आगे खेलना शुरू किया। एबॉट ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों झिलवाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। ख्वाजा ने 121 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। ख्वाजा ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 129 पर गंवाया, इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई। देखते ही देखते कंगारूओं की पारी 161 पर सिमट गई। स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मेहमान गेंदबाजों का प्रतिकार नहीं कर पाया। स्मिथ 31 रन बनाकर रबाडा के शिकार बने। एबॉट ने 77 रनों पर 6 विकेट लिए जबकि रबाडा ने 34 रनों पर 4 विकेट लिए। एबॉट ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वर्नोन फिलेंडर और एबॉट की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 85 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 326 रन बनाते हुए 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। मैच का दूसरा दिन वर्षा की भेंट चढ़ा था और एक भी गेंद नहीं डाली गई थी इसके बावजूद मेहमान टीम ने पारी के अंतर से मैच जीत लिया।
Leave a comment