
होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच में बेहद निराशाजनक शुरुआत हुई। उसने किसी टेस्ट की पहली पारी में अपना सबसे खराब शुरुआत का रिकॉर्ड बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम मात्र 17 रनों के अंदर पैवेलियन में लौट चुकी थी। इससे पहले उसकी आधी टीम के सबसे कम स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड 21 रनों का था, जो उसने 2015 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही बिगड़ गई। वर्नोन फिलेंडर ने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर (1) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों झिलवाया। काइल एबॉट ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर जो बर्न्स (1) को एलबीडब्ल्यू किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसे मानते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
अभी स्कोर 8 तक ही पहुंचा था कि फिेलेंडर ने उस्मान ख्वाजा (4) को अमला के हाथों झिलवाया। फिलेंडर ने अपना तीसरा शिकार किया जब उन्होंने एडम वोग्स को खाता खोले बिना डी कॉक के हाथों कैच कराया।
कॉलम फर्ग्यूसन का टेस्ट डेब्यू अच्छा नहीं रहा और वे 3 रन बनाकर रन आउट हुए। फर्ग्यूसन 3 रन बनाकर जब रन आउट हुए तब ऑस्ट्रेलियाई टीम 17 रनों पर 5 विकेट खोकर गहरे संकट में घिर गई।
Leave a comment