भूटिया ने कहा कि ब्राजील की जूनियर टीम के स्‍तर की है भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम

भूटिया ने कहा कि ब्राजील की जूनियर टीम के स्‍तर की है भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम

नई दिल्ली: भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने आज कहा कि देश के जूनियर खिलाड़ी अपने ब्राजील के समकक्षों की बराबरी के हैं।

एआईएफएफ की तकनीकी समिति के अध्यक्ष भूटिया ने कहा, हमने भारत की अंडर 17 विश्व कप टीम को ब्राजील के खिलाफ खेलते हुए देखा और कुछ भारतीय खिलाड़ी अगर ब्राजील के खिलाड़ियों से बेहतर नहीं थे तो उनकी बराबरी के थे। उन्होंने कहा, अगर आप मैच नहीं खेलोगे तो बेहतर खिलाड़ी में विकसित नहीं होंगे, यह सामान्य सी बात है।

Leave a comment