
राजकोट : स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को पहला झटका दिया जब उन्होंने गौतम गंभीर को एलबीडब्ल्यू किया। भारत ने पहली पारी में समाचार लिखे जाने तक 25 अोवरों में 1 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 25 और चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रॉड ने अपने पहले तथा दिन के दूसरे अोवर की पहली गेंद पर गंभीर को एलबीडब्ल्यू किया। गंभीर
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अग्निपरीक्षा होगी। इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे। मेजबान टीम का पहला लक्ष्य कुल 338 रन बनाकर फॉलोऑन को टालने का रहेगा।
भारतीय बल्लेबाजों का लक्ष्य पहले सत्र में इंग्लिश गेंदबाजों को सफलता हासिल करने से रोकने और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने पर रहेगी। भारत लंबे समय बाद घरेलू टेस्ट मैच में पहली बार चिंता में नजर आ रहा है और इंग्लैंड के बड़े स्कोर के मद्देनजर घरेलू बल्बाजों को भी जिम्मेदारीभरा प्रदर्शन करना होगा।
इसके पूर्व इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट (124), मोईन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) के शतकों की मदद से हिमालयी स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की पहली पारी 537 रनों पर समाप्त हुई। रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। यदि भारत की तरफ से कैच नहीं छोड़े जाते तो मेहमान टीम इतनी मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच पाती।
Leave a comment