PCB ने कहा, नहीं खेलना है तो ना खेले भारत, खुद को फिर हारा हुआ माने

PCB ने कहा, नहीं खेलना है तो ना खेले भारत, खुद को फिर हारा हुआ माने

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को साफ करने के लिए कहा है कि वो किसी द्विपक्षीय सीरीज या इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पाकिस्तान से खेलने को तैयार है या नहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर काफी लंबे समय से हां-ना का खेल चल रहा है।

सेठी ने कहा, मैं केपटाउन में आईसीसी बैठक के इतर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से मिला था और उनसे पूछा कि भारत पाकिस्तान से खेलना चाहता है या नहीं। उन्होंने कहा, उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कुछ नए विचार सामने रखे जिन पर यहां चर्चा करना सही नहीं होगा।

Leave a comment