
मुंबई : चिकनगुनिया के कारण कुछ समय से टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। गौतम गंभीर को टेस्ट टीम में बनाए रखा गया है। हार्दिक पाड्या और जयंत यादव को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में 9 नवंबर से खेला जाएगा।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ने सभी को चौकाते हुए हार्दिक पांंड्या और जयंत यादव को टीम में शामिल किया। प्रसाद ने कहा, रोहित शर्मा को पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण टीम में स्थान नहीं मिला है।
उनकी सर्जरी भी हो सकती है। चिकनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज ईशांत की टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और केएल राहुल ने अभी फिटनेस साबित नहीं की है, इसलिए इनको टीम में नहीं लिया गया।
चोटिल धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेले गौतम गंभीर ने इंदौर टेस्ट में 29 और 50 रन बनाए थे। धवन के हाथ में चोट लगी थी जबकि राहुल हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। इसके चलते टीम में सलामी बल्लेबाजों के रूप में मुरली विजय और गौतम गंभीर को चुना जाना गया। विराट कोहली टीम के कप्तान बने रहेंगे। इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान 24 वर्षीय करूण नायर को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था। इसलिए अब उन्हें टीम में बनाए रखा गया है।
भुवनेश्वर पीठ दर्द के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, उन्होंने फिटनेस साबित नहीं की। इसलिए उन्हें नहीं चुना गया। स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे अमित मिश्रा टीम में तीसरे स्पिनर होंगे।
टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, अमित मिश्रा,
Leave a comment