मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, सीरीज बराबर

मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, सीरीज बराबर

ढाका : मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे मेहदी हसन मिराज (6 विकेट) और शाकिब अल हसन (4 विकेट) ने चायकाल के बाद मात्र 64 रनों के अंतराल में इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त करते हुए बांग्लादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन 108 रनों की ऐतिहासिक जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही।

बांग्लादेश की इंग्लैंड के खिलाफ यह अभी तक की पहली जीत है। वर्ष 2000 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद से बांग्लादेश की यह कुल आठवीं जीत है। 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चायकाल तक इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (56) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (59) तेजी से 100 रन जोड़ चुके थे। इस समय इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था। लेकिन अंतिम सत्र में बांग्लादेशी स्पिनरों ने 64 रनों के अंतराल में 10 विकेट लेते हुए इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।

इन दोनों के अलावा बेन स्टोक्स (25) ही दोहरी रनसंख्या तक पहुंच सके। 19 वर्षीय मेहदी ने दूसरी पारी में 6 और मैच में कुल 12 विकेट लिए। इससे पहले सुबह बांग्लादेश ने 152/3 से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 296 रन बनाए। इमरूल कायस (78) के अलावा महमुद्दुल्लाह (47) और शाकिब (41) ने उल्लेखनीय योगदान दिया। रशीद ने 4 जबकि स्टोक्स ने 3 विकेट लिए।

Leave a comment