
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी को चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा कि धौनी और विराट कोहली फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
गांगुली ने कहा, उसे चौथे नंबर पर खेलने दीजिए। वह वहां से मैच खत्म करेगा। फिनिशर का मतलब यह नहीं है कि उसे 40वें ओवर से बल्लेबाजी करनी होगी। विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है और वह मैच खत्म कर रहा है। यह गलत समझ है कि फिनिशिर को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। धौनी ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी भारत को जीत दिलाई है।
रांची में बुधवार को न्यूजीलैंड ने 19 रन से जीत दर्ज की जिसमें भारत के शीर्ष बल्लेबाज कोहली ने 45 रन की पारी खेली। गांगुली ने कहा कि भारत की कोहली पर निर्भरता बढ़ रही है।

Leave a comment