IND vs NZ : घर में जीत चाहेंगे धौनी, लेकिन कीवी से रहना होगा सतर्क

IND vs NZ : घर में जीत चाहेंगे धौनी, लेकिन कीवी से रहना होगा सतर्क

तीसरे वनडे में विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में अपने घर में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।

धौनी की आगुआई वाली भारतीय टीम बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगी।

किवी टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में छह रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली थी। लेकिन मोहाली में धौनी ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया था। धौनी इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उनके जाने के बाद विराट ने मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। यह मैच जीत कर भारत ने एक बार फिर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

चौथे मैच में सभी की निगाहें स्थानीय खिलाड़ी धौनी पर होंगी। रांची की सड़कों से ही भारतीय टीम का सफर तय करने वाले धौनी से रांची की जनता को पिछले मैच में खेली गई पारी की ही उम्मीद होगी।

Leave a comment