गुरूग्राम :पंचायती खेलों का हुआ आयोजन, घरेलु महिलाओं ने दिखाया दमखम

गुरूग्राम :पंचायती खेलों का हुआ आयोजन, घरेलु महिलाओं ने दिखाया दमखम

भिवानी के भीम स्टेडियम में पंचायती खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे पंचायतों से जुड़ी अनेक टीमों ने खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। इस कार्यकर्म का शुभारंभ जिला परिषद के चैयरमैन आर.के.ओला ने किया। 

इस खेल प्रतियोगिता में घरेलु महिलाओ ने खिलाड़ी महिलाओं को रसा कसी में दो बार हरा कर जीत हासिल की। वहीं जिला परिषद के चेयरमैन आर.के. ओला ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा की हरियाणा सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों के लिए लाभ दायक है।

Leave a comment