तीसरे वन-डे में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया

तीसरे वन-डे में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया

मोहाली: टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मेजबान टीम को दिल्ली में पिछले दिनों दूसरे वन-डे में अप्रत्याशित ढंग से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और उससे उबरकर जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। पांच मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

भारतीय टीम में परिवर्तन की ज्यादा गुंजाइश नहीं है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ‍अजिंक्य रहाणे दोनों ही मौकों को भुनाने में नाकाम साबित हो रहे है, लेकिन कप्तान धोनी इस जोड़ी में बदलाव नहीं करेंगे। विराट कोहली का बल्ला अपने घर में नहीं चल पाया था, लेकिन वे उसकी कमी मोहाली में पूरी करना चाहेंगे। मनीष पांडे और केदार जाधव के पास अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका है। मनीष मौके का लाभ नहीं उठा पाए हैं। केदार पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अचानक आसान कैच देकर पैवेलियन लौटे थे, जबकि उनके पास उस मैच में हीरो बनने का मौका था। सुरेश रैना की फिटनेस के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है जिसके चलते केदार का इस मैच में खेलना लगभग तय दिख रहा है।

कप्तान धोनी दिल्ली में टीम को जीत नहीं दिला पाए, इसके चलते उन पर दबाव अवश्य रहेगा। हार्दिक पांड्या ने जोरदार बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी आक्रमण में किसी बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है।

न्यूजीलैंड टीम ने दिल्ली में इस दौरे की पहली जीत दर्ज की थी। केन विलियम्सन जीत के इस क्रम को बनाए रखना चाहेंगे। मार्टिन गप्टिल बल्ले के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में उनके एक ओवर ने मैच का रूख बदल दिया था। लाथम पूरे दौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और पिछले मैच में तो उन्हें कप्तान विलियम्सन का साथ मिला था। कीवी टीम प्रबंधन इस जोड़ी और अनुभवी रॉस टेलर से अच्छी पारी की उम्मीद करेगा।

कीवी टीम ने पिछले मैच के लिए तीन परिवर्तन किए थे, लेकिन ट्रेंट बोल्ट को छोड़कर अन्य दो खिलाड़ी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिमी नीशम की जगह शामिल किए गए एंटोन डेवसिच और ईश सोढ़ी की जगह लिए गए मैट हैनरी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन देखना होगा कि क्या केन टीम में कोई फेरबदल करते हैं या नहीं।

टीमें (संभावित) भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव/सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्यास, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्युक रोंची, मिचेल सेंटनर, एंटोन डे‍वसिच, टिम साउदी, मैट हैनरी/ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट। 

Leave a comment