
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के अगले वर्ष के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पुणे में 23 से 27 फरवरी तक खेला जाएगा। यह सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी।
बीसीसीआई ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा। दौरे का तीसरा टेस्ट रांची में 16 से 20 मार्च तक होगा। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से होगा। टेस्ट केंद्रों के रूप में रांची और धर्मशाला का यह पदार्पण होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हैदराबाद में 12 फरवरी को खत्म होना है। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने से पहले 11 दिन का समय मिलेगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंसटी-20 सीरीज 22 फरवरी को समाप्त होगी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कई खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

Leave a comment