दूसरा वन-डे: जीत की लय बनाए रखने उतरेगी टीम इंडिया

दूसरा वन-डे: जीत की लय बनाए रखने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली :टीम इंडिया गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे के लिए मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के क्रम को बनाए रखते हुए अपनी बढ़त को मजबूत करने का रहेगा। भारत ने धर्मशाला में पहला वन-डे आसानी से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी और धोनी के धुरंधर अपने पसंदीदा मैदान में दूसरी जीत के लिए मोर्चा संभालेंगे। टीम इंडिया पिछले 11 वर्षों से इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारा है।

भारत द्वारा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। यदि सुरेश रैना फिट होते तो एक बदलाव संभावित था लेकिन वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। 

हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेते हुए अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया था। अमित मिश्रा ने भी महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट झटके थे। अन्य गेंदबाजों ने उनका उचित सहयोग दिया था। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के लिए पहले वन-डे में सबसे पॉजीटिव बात केदार जाधव द्वारा सटीक गेंदबाजी कर विकेट हासिल करना रही। धोनी को उनसे इस मैच में भी उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रोहित शर्मा का यह 150वां वन-डे है और वे बड़ी पारी खेलकर इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। मेजबान टीम प्रबंधन को सलामी बल्लेबाजों रोहित और रहाणे से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। विराट इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में है और उन्होंने पहले वन-डे में 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी। धोनी चाहेंगे कि अन्य बल्लेबाज भी मौके का लाभ उठाकर कीवी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए।

केन विलियम्सन की कीवी टीम इस दौरे पर अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है और कप्तान को अनुभवी बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। टॉम लाथम पूरे दौरे पर अकेले किला लड़ा रहे हैं और वे चाहेंगे कि उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग मिले ताकि इतने रन बन सके कि गेंदबाजों को मौका रहे। लाथम ने 79 रनों की दमदार पारी खेली थी। विलियम्सन का बल्ला भी पूरे दौरे पर खामोश है और वे इस मैच में रन बनाकर लय हासिल करना चाहेंगे। टिम साउदी की वापसी से कीवी गेंदबाजी मजबूत हुई है। अनुभवी साउदी के मार्गदर्शन में युवा गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर मैच को रोमांचक बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

टीमें (संभावित) : भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या`, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्युक रोंची, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी।

Leave a comment