
मुंबई :भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर 11 वर्ष पहले जुहू बीच पर जाना चाहती थी, लेकिन जब उनके साथी उन्हें छोड़कर चले गए तो वे बहुत रोई थीं।
दीपा इस बार जुहू बीच के ठीक सामने स्थित फाइव स्टार होटल में ठहरी। 2005 में दीपा अंधेरी स्पोर्ट्से कॉम्प्लेक्स में हुई सबजूनियर नेशनल जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने मुंबई आई थी। 12 वर्षीया दीपा उस वक्त त्रिपुरा टीम में शामिल थी।
जब दीपा का फाइनल मैच था, उस दिन उनके टीम के साथियों ने जुहू बीच जाने का फैसला किया, लेकिन दीपा उनके साथ नहीं जा पाई। दीपा का दिल टूट गया और फाइनल में उन्हें आंध्रप्रदेश की अरूणा रेड्डी। के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह मैच दीपा के करियर में निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
दीपा ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, मेरे सभी साथी जुहू बीच जाने और वहां स्थित फिल्म स्टार्स के बंगले देखने को बहुत उत्सुक थे। मेरा फाइनल होना था, इसलिए वे सब मुझे छोड़कर चले गए। मैं बहुत रोई, मैं तो मैच छोड़कर उनके साथ जाना चाहती थी। मैं फाइनल में हार गई, लेकिन रजत पदक से मुझे संतोष नहीं हुआ।
दीपा ने कहा, आज जब मैं होटल के कमरे में पहुंची तो मुझे सामने विशाल समुद्र नजर आया, मुझे यकीन ही नहीं हुआ। यदि मैंने 2005 में जुहू बीच देख लिया होता तो मैं संभवत: इस पोजीशन में नहीं होती। इसलिए जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए ही होता है।
Leave a comment