कोटला में जबरदस्त रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

कोटला में जबरदस्त रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली : भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम जब से इस भारतीय दौरे पर आई है तब से लेकर अब तक वो एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। धर्मशाला जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरे वनडे में मेजबान टीम इस बढ़त को और आगे बढ़ाना चाहेगी।

न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फिरोजशाह कोटला के उस मैदान पर उतरेगी जिसमें उसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है जबकि भारत यहां पिछले 11 साल से अजेय है।

पिछले 11 सालों से नहीं हारा कोई मैच

भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर पिछले 11 सालों से कोई मैच नहीं हारा है। दिल्ली के इस मैदान पर भारत ने किसी भी फॉर्मेट में आखिरी मैच अप्रैल 2005 में गंवाया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस वनडे मैच को भारतीय टीम 4 विकेट से हार गई थी। इसके बाद भारत के लिए यह मैदान भाग्यशाली बन गया और पिछले 11 साल में उसने कोटला में टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं जिनमें से 11 में उसने जीत दर्ज की, 1 ड्रॉ रहा जबकि 1 मैच पिच खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया था।

कोटला में कमाल का रहा है भारत का प्रदर्शन

भारत ने कोटला में कुल 18 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से 12 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है तो 5 मैच में मेजबान टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है, जबकि 1 का परिणाम नहीं निकला। भारतीय कोच अनिल कुंबले के पसंदीदा मैदान पर टीम इंडिया ने 2006 से लगातार 6 मैच जीते हैं।

कोटला में खराब रहा है न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

कोटला के मैदान पर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1 में उसे हार मिली जबकि 1 ड्रॉ रहा। न्यूजीलैंड ने यहां पर इससे पहले 2 वनडे मैच भी खेले लेकिन भारत ने इन दोनों में उसे करारी शिकस्त दी। 

Leave a comment