डीजे ब्रावो ने किया विराट कोहली के बारे में ये दिलचस्‍प खुलासा

डीजे ब्रावो ने किया विराट कोहली के बारे में ये दिलचस्‍प खुलासा

कलर्स के रियेलिटी डांस शो झलक दिखला जा में वेस्‍ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो शो में शामिल हो गये हैं। उनका कहना है कि उन्‍हें इस शो में काफी मजा आ रहा है। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि ब्रावो को डांस करना बेहद पसंद है। इस दौरान उन्‍होंने क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में एक दिलचस्‍प खुलासा किया।

ब्रावो ने विराट के बारे में कुछ ऐसी बात बताई जिसके बारे में उनके फैंस भी नहीं जानते होंगे। उन्‍होंने कहा,विराट एक बहुत अच्‍छे डांसर हैं और इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं। विराट पार्टियों में खूब नाचते हैं और जमकर इंज्‍वॉय करते हैं। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं विराट को झलक के मंच पर जरूर लाना चाहूंगा। विराट के अलावा अजय जड़ेजा भी अच्‍छे डांसर है।

उन्‍होंने आगे बताया, मेरे काफी फैंस हैं जो इस शो को देखते हैं और उन्‍हीं लोगों की वजह से मैं यह शो कर रहा हूं। मैं हमेशा से डांस का फैन रहा हूं। मुझे लगता है कि डांस मुझे स्‍ट्रेस से दूर रखता है। मुझे बॉलीवुड गाने भी बेहद पसंद है। मुझे छम्‍मक छल्‍लो, लुंगी डांस और डिस्‍को दीवाने' जैसे गाने बेहद पसंद है।

ब्रावो बॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम करने को शौक रखते हैं. उनका कहना है कि फिलहाल उन्‍हें किसी फिल्‍म का ऑफर नहीं मिला है। लेकिन अगर भविष्‍य में कुछ ऐसा होता है तो वे जरूर काम करना चाहेंगे।

कुछ दिनों पहले ब्रावो कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स‍ विद कपिल में नजर आये थे. इस मंच पर वे अपने फैंस की फरमाइश पर ठुमकते और गाते नजर आये थे। 

Leave a comment