साइना नेहवाल आईओसी एथलीट्‍स कमीशन में शामिल

साइना नेहवाल आईओसी एथलीट्‍स कमीशन में शामिल

हैदराबाद : भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की एथलीट्‍स कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है। आईओसी प्रेसीडेंट थॉसम बाक का इस संबंध में पत्र साइना को सोमवार रात को प्राप्त हुआ। 

आईओसी अध्यक्ष ने लिखा, रियो ओलिंपिक के दौरान आईओसी एथलीट्‍स कमीशन के लिए आपकी दावेदारी प्राप्त हुई थी। मुझे आपको इस कमेटी में नियुक्त करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है। एंजेला रुगेइरो की अध्यक्षता वाली इस समिति में 9 उपाध्यक्ष और 10 सदस्य शामिल है। इस कमीशन की अगली बैठक 6 नवंबर को होगी।

Leave a comment