भिवानी :कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, हरियाणा से 20 टीमों ने लिया हिस्सा

भिवानी :कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, हरियाणा से 20 टीमों ने लिया हिस्सा

भिवानी के रिवासा गांव में बाबा मुंगीपा सेवा समिति ने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें हरियाणा से 20 टीमों ने भाग लिया है।प्रतियागिता का शुभारंभ विजय बंसल ने किया। 

प्रतियोगिता के दौरान खरक जाटान औऱ सिसर की टीम के बीच 4 बार मुकाबला हुआ जो बराबरी पर रहा। अंत में दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया।

जिसके चलते  खरक जाटान की टीम फाईनल मुकाबले में पहुंची। फाइनल मुकाबला म बहुअकबरपुर और खरक जाटान के बीच खेला गया। जिसमें खरक जाटान विजयी रही।

Leave a comment