योगेश्वर दत्त ने की सगाई, शादी अगले वर्ष 16 जनवरी को

योगेश्वर दत्त ने की सगाई, शादी अगले वर्ष 16 जनवरी को

नई दिल्ली : 2012 के लंदन ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने सोमवार को कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल के साथ सगाई कर ली है। इनकी शादी 16 जनवरी को दिल्ली में होगी। 

दिल्ली के कुंडली के नजदीक बॉर्डर पर एक रेस्टोरेंट में सगाई-समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के कई नेता इस फंक्शन में शामिल हुए। बीजेपी से मुरली मनोहर जोशी, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण, कांग्रेस के तरफ से नेता कुलदीप बिश्नोई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो से नेता दिग्विजय चौटाला, आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी इस मौके पर नजर आए।

योगेश्वर दत्त लगातार 4 बार ओलिंपिक खेल चुके हैं। रियो में भी उनसे बहुत उम्मीदे थी लेकिन वो चूक गए। योगेश्वर का रिश्ता उनके गुरू और हरियाणवी रागणी गायक मास्टर सतबीर ने करवाया है। योगोश्वर के होने वाले ससुर जयभगवान शर्मा रोहतक के हुमायूंपुर गांव के नंबरदार और कुलदीप बिश्नोई के बेहद करीबी माने जाते हैं।

योगेश्वर और जयभगवान के परिवार 1998 से एक-दूसरे को जानते हैं। योगेश्वर की मंगेतर शीतल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद सोनीपत से बीए कर रही हैं।

शीतल कांग्रेसी नेता जयभगवान शर्मा की इकलौती बेटी हैं। 

Leave a comment