हम देश की नुमाइंदगी करते हैं, सेना देश की रक्षा करती है : तेंदुलकर

हम देश की नुमाइंदगी करते हैं, सेना देश की रक्षा करती है : तेंदुलकर

मुंबई : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज किताब फोर माइल्स टू फ्रीडम,एस्केप फ्राम अ पाकिस्तानी पीओडब्ल्यू कैंप के मराठी संस्करण का विमोचन किया। फेथ जानस्टन की यह किताब ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) दिलीप पारुलकर की आत्मकथा है जिन्होंने पाकिस्तान में युद्धबंदियों के शिविर से भागने की कोशिश की थी।

मराठी संस्करण वीरभरारी का मीना शेटे संभू ने अनुवाद किया है। इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा ,सेना के सीनियर्स के साथ एक मंच पर खड़े होना गर्व की बात है। आप जो कुछ भी हमारे लिये करते हैं,उसके लिये बहुत बहुत धन्यवाद। गोपीचंद, मैं और बाकी खिलाड़ी देश की नुमाइंदगी करते हैं जबकि आप देश की रक्षा करते हैं।

उन्होंने कहा, मैने पाकिस्तान में क्रिकेट खेली है और बाकी खिलाड़ी भी पाकिस्तान में खेले हैं लेकिन कैप्टन पारुलकर की यह पारी सभी खिलाडियों को वहां जाकर मैच जीतने के लिये प्रेरित करेगी।

Leave a comment