रूस ओपन : रुतविका शिवानी गड्डे ने जमाया महिला एकल खिताब पर कब्जा

रूस ओपन : रुतविका शिवानी गड्डे ने जमाया महिला एकल खिताब पर कब्जा

व्लादिवोस्तोवक: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रूस ओपन ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां महिला एकल और मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किए।

चौथी वरीय रुतविका शिवानी गड्डे ने महिला एकल फाइनल में 26 मिनट में स्थानीय दावेदार येवगेनिया कोसेत्सकाया को 21-10, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मिश्रित युगल फाइनल में एन स्क्किी रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की जोड़ी ने व्लादिमीर इवानोव और वालेरिया सोरोकिना की रूस की जोड़ी को 21-17 21-19 से हराकर खिताब जीता। सिरिल वर्मा को हालांकि पुरुष एकल फाइनल में मलेशिया के जुलफादली जुलकिफली के खिलाफ एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Leave a comment