
इंदौर : टीम इंडिया के गेंदबाज तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को हिमालयी स्कोर तले दबे न्यूजीलैंड की पहली पारी को जल्दी समेटने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। मेजबान स्पिनर्स को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
भारत के पहली पारी के 557/5 के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। मार्टिन गप्टिल 17 और टॉम लाथम 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मेहमान टीम का पहला लक्ष्य पहली पारी में 358 रन बनाकर फॉलोऑन को टालना होगा, लेकिन यह भी उसके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए भी अभी उसे 330 रन और बनाने होंगे।
होलकर स्टेडियम की पिच ने टर्न लेना शुरू कर दिया है और इसके मद्देनजर तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। तीसरे दिन यह पिच ऐसी भी नहीं रहेगी कि बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाए, लेकिन कीवी बल्लेबाजों को इस मैच को बचाने के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन करना होगा।
अश्विन और जडेजा को संयम के साथ लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाकर विपक्षी बल्लेबाजों को गलती के लिए मजबूर करना होगा। इस पूरी सीरीज में कीवी शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ टॉम लाथम ने ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन किया है। गप्टिल और केन विलियम्सन खतरनाक बल्लेबाज है और यदि ये जम गए तो गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत ने कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक (211) और अजिंक्य रहाणे (188) की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 365 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इनके अलावा रोहित शर्मा ने भी नाबाद अर्द्धशतक (51) जमाया।
Leave a comment