
पेरिस.: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चार गोल की मदद से यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग दौर में अंडोरा को 6-0 से हराया जबकि फ्रांस ने एक गोल से पिछड़ने के बाद बुल्गारिया को शिकस्त दी।
मैड्रिड के सुपरस्टार रोनाल्डो का यूरो 2016 फाइनल में चोटिल होने के बाद यह पहला मैच था। उन्होंने शुरुआती चार मिनट में ही दो गोल दाग दिए. दूसरे हाफ में एक मिनट के भीतर ही उन्होंने हैट्रिक पूरी कर दी। पहले मैच में स्विट्जरलैंड से हारने वाले पुर्तगाल के अब ग्रुप बी में तीन अंक हैं। स्विटजरलैंड ने हंगरी को 3-2 से हराकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
यूरो फाइनल में पुर्तगाल से हारे फ्रांस की शुरूआत बेहद खराब रही जब छठे ही मिनट में उसने गोल गंवा दिया। इसके बाद हालांकि फ्रांस ने वापसी करते हुए बुल्गारिया को 4-1 से हरा दिया. नीदरलैंड ने राटरडम में बेलारूस को 4-1 से हराया। अब फ्रांस का सामना नीदरलैंड से होगा।

Leave a comment