बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में सेंचुरी नहीं मार पाई धोनी बायोपिक

बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में सेंचुरी नहीं मार पाई धोनी बायोपिक

धोनी की फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की पहलेे हफ्ते की दौड़ बॉक्स ऑफिस पर पूरी हो गई है। बायोपिक बॉक्स ऑफिस के पिच पर डटकर खेल रही है और इसने एक हफ्ते में 94 करोड़ रुपए की जोरदार कमाई की है।

गुरूवार को पूरे हुए एक हफ्ते में इसने आखिरी दिन 5.50 करोड़ रुपए कमाए। बुधवार को इसे 6.60 करोड़ रुपए मिले थे। मंगलवार को इसने 7.52 करोड़ रुपए कमाए थे। तय है कि सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा यह फिल्म आने वाले वीकेंड पर पार कर पाएगी।

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने 8.51 करोड़ रुपए कमाकर मंडे टेस्ट भी आसानी से पार कर लिया था। तय है कि फिल्म हिट फिल्मों की गिनती में आने का बाद ही अपनी बॉक्स ऑफिस दौड़ बंद करेगी।फिल्म का पहला वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा था। फिल्म ने मात्र तीन दिनों में 66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया है। फिल्मों के जानकारों का दावा है कि बायोपिक श्रेणी के तहत ओपनिंग डे में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।

फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे किया है। सुशांत के अलावा किआरा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विदेश से भी अच्छी कमाई की खबर है। देश से बाहर लगभग 1000 स्क्रीन पर इसे रिलीज किया गया है। फिल्म को फायदे का सौदा साबित होने के लिए लगभग 125 करोड़ की कमाई तो करना ही होगी क्योंकि लागत काफी ज्यादा है।

Leave a comment