कोलकाता टेस्ट की पारी को रोहित इस वजह से सर्वश्रेष्ठ मानते हैं

कोलकाता टेस्ट की पारी को रोहित इस वजह से सर्वश्रेष्ठ मानते हैं

इंदौर : रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने के लिए विख्यात है, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेली पारी को टेस्ट क्रिकेट की अपनी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। रोहित ने‍ विषम स्थिति में जूझ रही टीम इंडिया को अपनी 82 रनों की पारी से सुखद स्थिति में पहुंचाया था।

ईडन गार्डंस रोहित का पसंदीदा मैदान है और रोहित की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेली 82 रनों की पारी कई मायनो में खास रही। टीम इंडिया दूसरी पारी में 43 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, ऐसे में रोहित ने पहले विराट (45) के साथ मिलकर स्थिति को संभाला।

विराट के आउट होने के बाद उन्होंने जिम्मेदारीपूर्वक बल्लेबाजी कर टीम को सुखद स्थिति में पहुंचाया। रोहित ने रिद्धिमान साहा (58) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी (103) कर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की पकड़ मजबूत की थी।

रोहित ने कहा, मेरे बल्लेबाजी के लिहाज से यह पारी मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी, क्योंकि टीम उस वक्त मुश्किल में थी। ऐसे समय में इस तरह की पारी खेलने से मनोबल बढ़ता है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि टीम कोलकाता टेस्ट जीतने में सफल रही। जीत से ज्यादा मुझे कोई बात संतुष्टि नहीं देती है। यदि आप टीम की जीत में योगदान देते है तो उस प्रदर्शन का महत्व बढ़ जाता है।

रोहित ने टेस्ट मैचों में अंतिम बार शतक मुंबई में 2013 में लगाया था। इसके बाद उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इस बारे में रोहित ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं खराब फॉर्म से गुजर रहा था, लेकिन मैं अच्छे शॉट्सह खेलने के बाद अचानक आउट हो रहा था।

कोलकाता टेस्ट की इस पारी से अब मेरा मनोबल बहुत बढ़ गया है और यह निश्चित रूप से मेरे टेस्ट करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। उल्लेखनीय है कि रोहित ने 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 177 रनों की पारी खेली थी।

Leave a comment