
टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों से दबदबा काफी बढ़ गया है। युवा टीम सफलता की नई इबारत लिख रही है। यदि अपने घर में पिछले लगातार 12 टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को पैमाना माना जाए तो भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड कायम किया है।
टीम इंडिया ने फरवरी 2013 से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज तक 12 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत दर्ज की जबकि मात्र 1 मैच ड्रॉ रहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टेस्ट वर्षा की वजह से ड्रॉ रहा था, अन्यथा भारत इस सीरीज में द. अफ्रीका का 4-0 से सफाया कर सकता था।
विराट कोहली के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया लगातार सफलता हासिल कर रही है और इस बार 13 टेस्ट मैचों के घरेलू सत्र के चलते उसका सफलता के मामले में इतिहास रचना लगभग तय दिख रहा है।
इससे पहले दो बार घर में खेले गए लगातार 12 टेस्ट मैचों में 11 में भारत को जीत मिली थी जबकि उसे 1 में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा पहली बार जनवरी 1998 से फरवरी 1994 तक हुआ था। उस वक्त भारतीय टीम को एकमात्र हार मुंबई में नवंबर 1988 में हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों झेलनी पड़ी थी। कीवी टीम ने वह मैच 138 रनों से जीता था। ऐसा मौका इसके बाद नवंबर 1988 से नवंबर 1994 के बीच भी आया था। उस वक्त भी भारत ने अपने घर में पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत दर्ज की थी जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Leave a comment