
वुहान: भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को वुहान ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला डबल्स फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
बेथानी माटेक-सैंड्सं और लुसी सफारोवा की जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में सानिया-स्ट्राइकोवा को 6-1, 6-4 से पराजित किया। पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले सेट में एकतरफा अंदाज में तीसरे क्रम की सानिया-स्ट्रायकोवा को हराया।
यह 2589000 डॉलर इनामी राशि टूर्नामेंट का यह खिताबी मुकाबला एक घंटे से ज्यादा चला। माटेक-सैंडस और सफारोवा की जोड़ी ने 8 में से 6 ब्रेक पाइंट्सा को भुनाया। सानिया पिछले चार में से तीन टूर्नामेंट्स के खिताब अपने नाम कर चुकी है।

Leave a comment