
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी को लेकर फैन्स में कितना क्रेज है यह क्रिकेट के मैदान से फिल्मी गलियारों तक में बखूबी देखने को मिला है। फिल्म रिलीज हो चुकी है। बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने बायोपिक जोनर में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है। जी हां। फिल्मों के जानकार खुद इस बात को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
बॉक्सऑफिस पर फिल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने पहले दिन 21.30 करोड़ रुपए की कमाई की है। बायोपिक जोनर में बनी फिल्मों के मामले में यह सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। इस लिहाज से शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी। जानकार मानकर चल रहे हैं कि यदि कमाई का यही क्रम बना रहा तो फिल्म साल 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो सकती है।
धोनी के रुप में फैन्स को खूब लुभा रहे हैं सुशांत
फिल्मों के ट्रेड जानकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा 'धोनी की बायोपिक को साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। पहले क्रम पर सुल्तान (36.54 करोड़ रुपए), दूसरे क्रम पर एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी (21.30 करोड़ रुपए), तीसरे क्रम पर फैन (19.20 करोड़ रुपए), चौथे क्रम पर हाउसफुल3 (15.21 करोड़ रुपए) और पांचवें क्रम पर रुस्तम (14.11 करोड़ रुपए) थी।
Leave a comment