जिंदगी से निराश धौनी ने धनबाद में बिताए थे 6 महीने

जिंदगी से निराश धौनी ने धनबाद में बिताए थे 6 महीने

दिमाग खराब हो गया है माही का सब कुछ छोड़-छाड़कर 6 महीने से धनबाद में जा बैठा है। मिहिर तुम्हीं कुछ समझाओ उसे। धौनी के दोस्त सत्यप्रकाश के इस डायलॉग के साथ ही धनबाद के सिनेमाघरों में तालियों और धौनी-धौनी की आवाज आने लगी।

धौनी द अनटोल्ड स्टोरी में धौनी से जुड़ी कई अनकही-अनसुनी बातें देखने को मिली। फिल्म का पहला भाग धौनी और उसके दोस्तों के आस-पास ही घूमती है। 2002 में धौनी जब खड़गपुर में टीसी की नौकरी करते हैं उस समय करियर को लेकर धौनी बहुत परेशान थे। इस बीच वह छुट्टी लेकर धनबाद में रहने वाले अपने दोस्त मिहिर दिवाकर के पास पहुंच गए। 

धनबाद स्टेशन के पास रेलवे के स्पोर्ट्स हॉस्टल में धौनी अपने दोस्तों के साथ रहे। इस दौरान धोनी अपने दोस्त सत्यप्रकाश कृष्णा के घर भूली में भी कुछ दिन रहे। फिल्म में रणजी क्रिकेटर सत्यप्रकाश का किरदार दिखाया गया है। सत्यप्रकाश धनबाद के ही निवासी हैं व खड़गपुर में धौनी इन्हीं के रूम पार्टनर थे।

कूच बिहार ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ धौनी बेहतर खेले थे, लेकिन उनका चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ। इस टीम में धौनी के दोस्त मिहिर दिवाकर को जगह मिल गई थी।

फिल्म का पहला भाग धौनी के दोस्त सत्यप्रकाश, मिहिर और संतोष लाल के ईद-गिर्द घूमती रही। धौनी को रांची से बुलाकर खड़गपुर रेलवे में नौकरी सत्यप्रकाश ने लगाई। धौनी पर बनी फिल्म को देखने धनबाद में दर्शक उमड़ पड़े। शहर में आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स और रे टॉकिज में यह फिल्म चल रही है।

Leave a comment