अश्विन वर्ल्ड में बेस्ट, इस महान ऑलराउंडर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

अश्विन वर्ल्ड में बेस्ट, इस महान ऑलराउंडर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

भारत के रविचंद्रन अश्विन कोलकाता में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भले ही 26 रन बना पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने विशेष उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के महान ऑलराउंडर सर इयान बॉथम का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने और 1500 रन बनाने वाले ऑलराउंडर बने।

30 वर्षीय अश्विन ने जैसे ही 21वां रन बनाया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए। अश्विन ने कानपुर टेस्ट की समाप्ति तक 37 टेस्ट मैचों में 1479 रन बनाए थे। अब अश्विन के नाम 38वें टेस्ट मैच में 54 पारियों में 34.20 की औसत से 1505 रन हो चुके हैं। उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में ही 200 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल की थी। वे 25.06 की औसत से 203 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इस तरह अश्विन ने अपने 38वें टेस्ट मैच में 200 टेस्ट विकेट और 1500 रन पूरे करते हुए बॉथम का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। सर बॉथम ने यह उपलब्धि 41 टेस्ट मैचों में हासिल की थी। अश्विन पिछले कुछ समय से जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया की एक वास्तविक ऑलराउंडर की कमी को भी पूरा कर दिया है।

Leave a comment