
मुंबई : सुप्रीम कोर्ट (SC) की सख्ती के बाद शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) ने विशेष आम बैठक (SGM) का आयोजन किया था। मगर आज हुई इस अहम बैठक में बोर्ड, लोढ़ा समिति की सुधार सिफारिशों को लागू करने की पहली डेडलाइन से चूक गया। गौरतलब है कि बोर्ड ने ये SGM अपनी भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई थी।
आप को बता दें कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को न मानने के बाद SC ने BCCI को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद से ही बोर्ड पर अपने सारे शीर्ष अधिकारियों को गंवाने का खतरा मंडरा रहा है जिसमे अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के साथ-साथ कई दिग्गज अधिकारी शामिल हैं।
बोर्ड को सुधारों का पहला सेट लागू करने के लिये शुक्रवार तक का समय दिया गया था, जिसमें उसे संघ और नियम संबंधित नए सहमति पत्र अपनाने थे। अब इस मामले पर चर्चा के लिए बैठक को शनिवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा क्योंकि BCCI की कुछ सदस्यीय इकाइयां जरूरी दस्तावेजों के बिना ही SGM में शरीक हो गई थी।
BCCI ने SC में लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को चुनौती देते हुए पुनरीक्षा याचिका भी दायर की है लेकिन अब उससे आस लगाने का कोई औचित्य नजर नहीं आता।
यहां आपको बताना जरूरी हो जाता है कि लोढ़ा पैनल द्वारा जारी विशिष्ट निर्देशों का उल्लघंन करते हुए बोर्ड ने अपनी आम सालाना बैठक में सभी को धोखे में रखकर कार्यकारिणी समिति, स्थायी समितियों, चयन पैनल की नियुक्ति की और अजय शिर्के को सचिव बनाया था।
Leave a comment